लोकल इंदौर २ मई .राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज के पिता जी का आज सुबह बांबे हॉस्पिटल में निधन हो गया। एक दिन पूर्व ही उनका 85 वां जन्मदिन मनाया गया था। भय्यू महाराज के पिता विश्वास राव देशमुख (बापू जी) ने अपने जीवन में संघर्षाे से जूझते हुए अपने संतानों का पालन करते हुए उन्होंने उन्हें सम्मान की जिंदगी दी बल्कि उन्हें समाज में योग्य बनाकर स्थापित किया। विश्वास राव देशमुख की अंतिम यात्रा बापट चौराहे से शाम 5 बजे सायाजी के पीछे मुक्ति धाम लेकर जाया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में देश के प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।