संसद में प्रश्न काल बढाने का इरादा – लोकसभा स्पीकर

लोकल इंदौर 19 जून .लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा कि वे प्रश्नकाल का समय बढ़ाने पर विचार कर रही हैं
इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए सुमित्रा ताई ने कहा कि वे लोकसभा स्पीकर बनीं हैं तो उन्हें कुुछ अधिकार हैं.. वे किसी भी मंत्री को अपने पास बुलाकर विकास कार्यों से संबंधित चर्चा कर सकती हैं.. ऐसे में मध्यप्रदेश के विकास के लिए जो भी होगा वे जरूर करेंगी। बीजेपी सांसद उन्होंने कहा कि हमने कहा कि अच्छे दिन आएँगे तो वादा है कि आएँगे.. पर थोड़ी साँस लेने का समय देना होगा.. क्योंकि कुछ कारण अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के चलते बने हैं.. इराक में युद्ध के हालात हैं, लेकिन भाजपा सांसद होने के नाते कहती हूँ कि जल्द ही स्थिति काफी अच्छी होगी.सुमित्रा ताई ने कहा कि इंदौर के लिए रेल उनकी प्राथमिकताओं की सूची में है और जल्द ही पुरानी परियोजनाओं को पूरा कराएँगी।