सचिन के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर काटा केक

लोकल इंदौर 23 अप्रैल। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बुधवार को 40 वां जन्मदिन है। इंदौर में विधायक रमेश मेंदौला की उपस्थित में पूर्वसंध्या पर ही सुखलिया स्थित बापट चौराहे के मैदान पर सैंकडो बच्चों ने सचिन तेंदुलकर के मुखौटे व ड्रेस पहनकर जन्मदिन का जश्न मनाया और केक काटा।
सचिन फेंस क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में सभी बच्चों को सचिन के मुखौटे व 10 नंबर की जर्सी प्रदान की गई थी। और इन्ही बच्चों के साथ म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने आकर्षक केट काटा। केक को विशेष रूप से तैयार किया गया था, और पूरा केट हरे-भरे मैदान के समान नजर आ रहा था।
इस अवसर पर लगभग एक घंटे भव्य झिलमिलाती आतिशबाजी की गई। प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को खेल सामग्री वितरीत की गई। बुधवार 24 अप्रैल में इसी अंदाज में अनेक आयोजन होंगे।