लोकल इंदौर 17 नवम्बर। सचिन तेंदुलकर को जो भारत रत्न सम्मान देने का फैसलाकेंद्र सरकार ने किया है वो उन्हें नहीं देना चाहिए।यह कहना है पृथकबुंदेलखंड राज्य कि मांग को लेकर आंदोलन कर रहे फि़ल्मी हस्ती राजाबुंदेला का। बुंदेला ने कहा कि सचिन कि उम्र अभी कम है और वो अभी इसक्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं। इस सम्मान के असली हकदार मेजरध्यानचंद हैं जिन्होंने अपनी धुंआधार हॉकी से देश में बहुत योगदान दियाहै।
कल विधान सभा तीन में हुई शिवराज सिंह कि सभा में कांग्रेस छोड़कर बीजेपीमें शामिल हुए राजा बुंदेला ने 9 वर्षो तक कांग्रेस के साथ मिल कर काम किया। बुंदेला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े कई गम्भीर राज भी मिडियासे बांटे। उन्होंने सिंधिया को निशान बनते हुए कहा कि जिस परिवार परझांसी कि रानी लक्ष्मी बाई की हत्या का आरोप लगा हो वो महिलाओं कीसुरक्षा की बात किस मुंह से करते हैं।