सजा सुनाए जाने से पहले ही भाग खडा हुआआरोपी
लोकल इन्दौर30 अप्रैल । इंदौर की अदालत से आज हत्या के मामले में सजा सुनाए जाने से पहले ही एक आरोपी भाग खडा हुआ । अदालत में सभी छह आरोपियों को पांच पांच साल का कारावास दिया गया है।
मिली जानकरी के अनुसार फरार आरोपी जमानत पर रिहा था। उसका नाम विक्रम पिता बनवारी बताया जा रहा है । आज अदालत का फैसला था। जिसमे सभसी आरोपियों को पांच पांच साल का कारावास दिया गया ।