लोकल इंदौर 16 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा ने आज सांसद सज्जनसिंह वर्मा के नाम से सिहोर में 12 एकड जमीन खरीदे जाने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए प्रदेश सरकार से कॉंग्रेसी सांसद वर्मा ओर प्रेमचन्द्र गुड्डू द्वारा इंदौर उज्जेन और सिहोर मे खरीदी गई जमीनों की जॉंच कराने की मॉग की ।
झा सांसद वर्मा द्वारा उनके उपर सिहोर में जमीन खरीदने के आरोप पर आज इंदोर में सांसद वर्मा के घर के निकट चौराहे पर साकेतिक धरने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने जिला पंजीयक कार्यालय सीहोर का प्रमाण-पत्र पत्रकारों को प्रस्तुत किया, जिसमें स्पष्ट प्रमाणीकरण है कि श्री प्रभात झा के नाम से कोई भी दस्तावेज पंजीकृत नहीं है।
उन्होंने कहाकि इंदौर के आस-पास आदिवासियों की जितनी भी जमीन कांग्रेसी नेताओं ने खरीदी है, उसकी जांच होनी चाहिये। मैं मुख्यमंत्री से भी आग्रह करूगां कि आदिवासियों की जमीनों की जांच कराई जाए और उनकी जमीन उन्हें वापस दिलवाई जायें।