
लोकल इंदौर 31 जुलाई । राउ बायपास के पास कार और डम्पर में हुई भिडन्त में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार डबलचौकी से मानपुर जा रहे एक परिवार की कार बरयपास चौराहे पर खडै डम्पर से जा टकराई। इस टक्कर में जीवन और राजेश नाम के युवको की मौत हो गई और कार में सवार बबीता और उमा सहित अनुराग नामक युवक जख्मी हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।