लोकल इंदौर .रविवार को महू से इंदौर आ रहे एक शक्कर व्यापारी की पुत्री की सडक दुर्घटना में मौत हो गई . मिली जानकारी के अनुसार छोटा बाज़ार महू निवासी शक्कर व्यापारी श्री अशोक खंडेलवाल अपनी पुत्री रश्मि के साथ इंदौर आ रहे थे ८ बजे के करीब मेडिकेप्स के पास आलू भरे ट्रेक्टर से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में उनकी पुत्री प्राची कि मौत हो गई है जबकि पिता अशोक गम्भीर हालत में इंदौर निजी अस्प्ताल में भर्ती किये गए है। यह दुखद है कि अशोक के बड़े भाई सत्यनारायण की पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी है, जबकि अशोक कि पत्नी की बीमारी से मौत हो चुकी है , पुत्री बीबीए कर रही थी और देहली में शादी होने वाली थी।