लोकल इन्दौर 10 जुलाई। इंदौर में बुधवार को एक फिल्मी सीन की तरह सडक पर आगे आगे गुंडा भाग रहा था और पीछे पीछे पुलिस ,और अन्तत: काफी मशक्कत के बाद गुंडे को पुलिस ने पकड ही लिया ।
घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है. मुखबिर से मिली सूचना के पुलिस की टीम ने क्षेत्र के कुख्यात गुंडे अमर भांजा के घर दबिश दी गुंडा पीछे के दरवाजे से निकल भागा. आगे आगे गुंडा पीछे पीछे पुलिस दौड रही थी. करीब एक किलोमीटर तक पुलिस ने गुंडे का पीछ किया और उसे दबोच लिया.
टीआई विनय आर्य ने बताया कि अमर भांजा के खिलाफ इन्दौर और उज्जैन में कई मामले दर्ज है.