सडक पर उतरे सफाईकर्मी

safaiलोकल इंदौर11 मार्च। सोमवार को इन्दौर नगर निगम के एक पूर्व पार्षद के दुर्व्यवहार के खिलाफ सडक पर उतरे सफाईकर्मी पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर थाने पहुंच गये।

दो दिन पहले कुलकर्णी भट्टा मे बैरवा समाज के अखाडे के पास गंदगी साफ करने की बात पर पूर्व पार्षद राजु कुवाल और दरोगा राजेन्द्र कल्याणे के बीच वाद-विवाद हो गया था। इस विवाद मे कुवाल ने थाने पहुंचकर दरोगा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया था जबकि दरोगा के आवेदन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की ।सोमवार को इसी के खिलाफ सुबह सुभाषनगर झोन के सभी वार्डो के सफाई कर्मचारियो ने दरोगा के समर्थन मे सफाई बंद हडताल कर दी। लीलाधर करोसिया के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारी परदेशीपुरा थाने पहुंचे और वहां पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की।दरोगा राजेन्द्र कल्याणे के मुताबिक कुवाल आए दिन किसी न किसी काम के लिए चंदा मांगते है। शिवरात्री के लिए उन्होने दो हजार रुपए चंदा मांगा था , रुपए देने से मना करने पर विवाद कर रिपोर्ट लिखवाई गई,जबकि मेरी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नही की गई। थाने पहुंची सफाई कर्मचारियो ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×