इंदौर 15 जून ।शहर के यातायात डीएसपी एमके जैन ने कहा कि हमारे लोग जब किसी मॉल में जाते है तो जेंटलमेंन बन जाते हैं। सभी को मैनंर्स याद रहते हैं, लेकिन सड़क पर आते ही जाहिल हो जाते हैं।
आज शहर के यातायात को लेकर हुए प्रेजेंटशन के अंत में उन्होंने यह बात कही ।
शहर के यातायातका भविष्य देखते हुए मेसर्स राईटस इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉम्प्रेंसिव मोबिलिटी द्वारा तैयार प्लान 2031 शुक्रवार को रविंद्र नाट्यगृह में आमजनको दिखाया गया। इस प्लान के सच होने में 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा, जिसमें 30 फीसदी करीब 5 हजार करोड़ से अधिक राशि निगम को एकत्र करनी होगी, समाजसेवी किशोर कोडवानी ने कहा कि प्लान बनाते समय जो आकड़े उपयोग में लाए गए है, वहीं गलत है। प्लान तैयार होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि 30 फीसदी हिस्सा नगर निगम कहा से लाएगी, क्योंकि नगर का सालाना राजस्व महज करोड़ो रूपए ही है।