सत्ता पक्ष को बचाने में जुटी जांच ऐजेन्सियॉ -रामदेव
लोकल इंदौर 30 जून।योग गुरू बाबा रामदेव ने आज यहा केन्द्रीय जांच ऐजेन्सियों की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि वे सत्ता पक्ष से जुडे लोगों का बचाव और विपक्ष पर कार्यवाही में जुटी हैं।
आज इंदौर प्रवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में बाबा रामदेव ने कहा कि जांच ऐजेन्सियों को चाहिए कि वे पार्टी और पक्षपात किए बिना समान रूप से कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि अच्छा हो की जांच ऐजेन्सियॉ जहा संभावना हो उन पर छापे की कार्यवाही करे लेकिन पक्षपात ना करे।
रामदेव ने कहा कि 99 प्रतिशत मामलों में विपक्ष के लोगों पर कार्यवाही की जा रही हैं जबकि सत्ता के लोगों ने काले धन के पहाड खडे कर लिए हैं।
इंदौर में एक कार्यक्रम मे शामिल होने आए रामदेव ने मंच से कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा काले धन को भारत में लाने की है ही नही। कालाधन को देश में लाने के लिए हम आदोलन करेगें।उन्होनें ये भी कहा कि अगर देश में काला धन लाया जाएगा तो देश के 121 करोड लोगों की तरह मुझे भी खुशी होगी।