सफेद दाग से परेशान युवक ने दे दी अपनी जान
लोकल इंदौर १५ जून . अपने शरीर पर हुए सफेद दाग से परेशान महू के एक निजी वाहन चालक ने जहर खाकर जान दे दी। इन दागों के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही थी . 21 साल के विशाल बोरासी ने शनिवार को जहर खाया था… तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले महू के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया… यहां से उसे एमवाय अस्पताल रैफर किया गया… जहां हालत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया… जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया… बताया जा रहा है कि विशाल को पिछले कुछ दिनों से सफेद दाग काफी बढ़ गए थे… इस वजह से उसने वाहन चलाना छोड़ दिया था… वह घर से भी निकलता था तो चेहरे पर कपड़ा लगाकर.