लोकल इंदौर 19 नवम्बर।मध्यप्रदेश में 4 अक्टूबर से लागू आदर्श आचरण संहिता के बाद आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सबसे ज्यादा शिकायत भेजने का श्रेय प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा को मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक चुनाव में 707 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से कुछ शिकायतों को मार्गदर्शन एवं निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया। अधिकांश शिकायतों पर संबंधित जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगकर उनका निराकरण कराया गया है। कुछ शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर कार्रवाई कराई गई।
सीईओ कार्यालय को आचरण संहिता उल्लंघन की जो शिकायतें जिलों से अब तक प्राप्त हुई उनमें सर्वाधिक 110 भोपाल से प्राप्त हुई है। उसके बाद के क्रम में रीवा से 62, इन्दौर से 40 शिकायतें मिली है,। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अब 28 शिकायतें की है।