लोकल इंदौर 12 फरवरी । विशेष सीबीआई अदालत ने शेहला मसूद के हत्याकांड में जेल में बन्द आरेपियों सबा और जाहिदा के हाल मेंसीबीआई द्वारा लिए गए बयानों को बचाव पक्ष को अभी बताने से इंकार करते हुए सीबीआई को शेष गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की है।
अदालत में आरोपियों की ओर से उक्त बयानों की मांग की गई थी । इस अतिरिक्त जांच को न्यायिक प्रक्रिया में अदालत में आने पर दिया जा सकेगा ।आज टेलीफोन काल डिटेल पर चर्चा हुई। अदालत में बुधवार को भी बयान होगें।