सब्जियों में कोलीफार्म और राउण्ड वार्म्स वायरस

लोकल इंदौर 30 जुलाई .अगर आप सोच रहे है कि 100 डिग्री तापमान पर सब्जियों में पाए जाने वाले कीटाणु नष्ट हो जायेगे तो आप गलत सोच रहे है . इंदौर शहर के नालियों के किनारे उगाई जा रही सब्जियों में कोलीफार्म और राउण्ड वार्म्स नाम का खतरनाक वायरस है..जो कि 100 डिग्री तापमान पर भी खत्म नहीं होता है. इसी के कारण जिला प्राशासन इं सब्जियों को पोलें मशीन से नष्ट क्र रहा है .
बुधवार को भागीरथ पूरा इलाके में जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने मिलकर नाले किनारे लगी सब्जियों पर बुलडोजर चलाया…लेकिन कार्रवाई को अंजाम देने में अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है..क्योंकि ये सब्जियां करीब 10 किलोमीटर लंबे नाले के किनारे 250 एकड़ के इलाके में उगाई जा रही है. लैब रिपोर्ट ने भी अधिकारियों के कान खडे़ कर दिए है..क्योंकि रिपोर्ट में पता चला है..कि नाले किनारे उग रही..इन सब्जियों में कोलीफार्म और राउण्ड वार्म्स नाम का खतरनाक वायरस है..जो कि 100 डिग्री तापमान पर भी खत्म नहीं होता है..लिहाजा,अधिकारी जल्द से जल्द इन सब्जियों को नष्ट करने में लगे है..ताकि ये जहरीली सब्जी बाजार में ना आ सके.