सरकार देश में गेंहू फ्री में बॉंटे .-भाजपा
इंदौर 5 जून । भारतीय जनता पार्टी ने मॉंग की है कि यूपीए सरकार को देश में गेंहू फ्री में बॉंट देना चाहिए । पार्टी के अनुसार इस सरकार को लकवा मार गया है ।मंहगाई और भ्रष्टाचार के बढनें से अब इसका जाना तय है ।अब एनडीए की सरकार देश मे बनना तय है ।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने आज इंदोर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये बाते कहीं ।उन्होंने कहा कि देश में आज मंहगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और देश में वैसी ही परिस्थिया बन गई है जैसे सन् 1975 से 1977 ,1987 से 1989 में बनी थी और सत्ता परिवर्तन हुआ था अब भी सत्ता बदलेगी ।
पार्टी की अन्दरूनी लडाई पर पत्रकारो के सवालों पर उन्होने कहा कि ऐसा कही कुछ नही है।देश में जो भी स्थितिया बन रही है वह कोई आसमानी नही सुल्तानी है और सुल्तान यूपीए सरकार है । गेहू के उत्पादन को देखते हुए सरकार को इसे फ्री मे बॉंटना चाहिए वरना ये खराब हो जाएगा ।