
लोकल इंदौर 31 अक्टूबर । देश के लोह पुरूष कहे जाने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री ओर उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई की जयन्ति के अवसर पर आज सुबह इंदौर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक नेता उपस्थित थे।इनमें महापोर मोघे के अलावा मिंडा रामेश्वर पटेल; कृपाशंकर शुक्ला जी ;चोकसे;प्रोमोद टंडन; किरन जिरेती गुजरती समाज के अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उल्लेत्खनीय है कि सरदार पटेल को लेकर इन दिनो सियासत गरमाई है। पढे इंदौर लोकल इंदौर विशेष चित्र सहयोग राजू पवार