लोकल इन्दौरः31 जनवरी, इन्दौर के खन्डवा रोड पर स्थित माचला गाँव में सरपंच के भतीजे की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब लगी जब मृतक का भाई वहाँ पहुंचा. पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों का पता लगा रही है.
तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माचला गाँव की सरपंच सपना ठाकुर का भतीजा विशाल रोज की तरह गुरुवार रात को भी दूध डेयरी पर सोया हुआ था. सुबह जल्दी उठकर विशाल डेयरी खोलता था. शुक्रवार सुबह जब उसका बडा भाई वीरेन्द्र थाकुर दूध लेने डेयरी पहुंचा तो दुकान नहीं खुली थी.उसने पास के कमरे में जा कर देखा तो विशाल मृत अवस्था में पडा हुआ था और सिर पर घाव के निशान थें.उसने तत्काल परिजनों को इसकी सूचना दी. तुरंत-फूरंत गाँव के कई लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचें. इतनी देर में पुलिस भी वहाँ पहुंच गई. फोरेंसिक दल के अधिकारी भी मौके स्थल पर पहुंचें.मौके स्थल पर से पुलिस को कोई ऐसा निशान या हथियार नहीं मिला जिससे विशाल की हत्या की गई हो. वही मौके स्थल पर खून भी नहीं मिला है. जिससे पुलिस को शंका है कि कही और हत्या कर लाश यहँ रखी गई है. पुलिस हत्या की वजह जानने और हत्यारों के बारें में सुराग लगाने में जुटी हुई है.हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.