लोकल इंदौर 25 मई। डॉ वर्षा वर्मा और उनके सहायक राम मोर्य की हत्या की मामले की सुनवाई कर रही जिला अदालत ने कुख्यात किलर सरमन शिवहरे को उम्रकेद की सजा सुनाई हैं।शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई विशेष अपर सत्र न्यायधीश अवनींद्र कुमारसिंह की अदालत में हुई । उन्होंने इस मामले में सरमन को दो उम्र केद की सजा सुनाई हैं। साथ् ही पाटनी पुरा पर गोली चलाने के मामले में10 साल की कठोर सजा से भी दंडित किया हैं।