लोकल इंदौर22 जनवरी । विश्व हिन्दू परिषद के नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने आज केन्द्रीय संसद से मांग की है कि धार की भोजशाला की प्रचीनतम सरस्वती की प्रतिमा को वापस देश मे लाने की पहल करनी चाहिए ।
धार में बंसत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में सरस्वती पूजन की तैयारियोंको ले कर आज इंदौर में आयोजित एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए उन्होनें केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे को उनके बयान को लेकर आडे हाथों लेते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की । भोजशाला में सरस्वती पूजन को ले कर उन्होंने प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर भी कडी टिप्पणी करते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। उनहोंने कहाकि लंदन में जो सरस्वती की प्रतिमा है उसे वापस लाने की पहल संसद करे । बादमें एक ज्ञापन एसडीएम का भी सौपा गया ।