लोकल इंदौर . उसने अपनी मुंछे मुंडवा ली . सर के बाल भी कटवा कर गंजा हो गया फिर भी पुलिस की पकड़ में आ ही गया . १६ हजार की उधारी को ले कर उसे शराब पिला कर कर्ज मान्ग्मे वाले की हत्या कर दी थी . पुलिस को संतोष नामक इस युवक ने बताया की मृतक जीतेन्द्र ने उसे शराब में पेशाब मिला कर पिलाई थी इसी कारण उसे उसकी हत्या कर्र दी . संतोष पर २०१० में भी एक व्यापारी से ९ लाख ठगने का अपराध दर्ज है.