सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
लोकल इंदौर 24 जुलाई ।इंदौर के आयरन फर्म के मालिक की शिकायत पर आज तुकोगंज पुलिस ने दिल्ली के कंपनी मालिक और ट्रांसपोर्टर सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नमित सोनी की लोहे की फर्म है। उन्होंने 6 जून को दिल्ली की एक कंपनी ने सवा करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। उन्होंने अपना सवा करोड़ रुपए कीमत का लोहा दिल्ली में इस मकसद से भेजा था कि वहां की कंपनी उसकी प्लेट बनाकर उसे लौटा देगी। न तो उस कंपनी ने प्लेट बनाकर भेजी और न ही लोहा लौटाया। शिकायत पर तुकोगंज पुलिस ने दिल्ली के कंपनी मालिक और ट्रांसपोर्टर सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नमित सोनी ने 6 जून को दिल्ली की देव सरिया आयरन एंड स्टील कंपनी को 1 करोड़ 20 लाख की लोहे की क्वाइल भेजी थी। जिसकी वे प्लेट बनाकर उसे लौटा देंगे। जब प्लेट समय पर बनकर नहीं आई तो नमित ने कंपनी को फोन किया। वहा से उसे फर्जी बिल और बिल्टी कोरियर किया था, उसमें लिखा था कि बंसल ने नमित का माल गुजरात के मीद रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी से भेजा है। जो फर्जी निकली । पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है ।