ससुराल से खाना खा कर आया और फांसी लगा ली
इंदौर 5 मई । वह घर में अकेला था पत्नी मायके गयी थी शादी में । उसके मन में क्या आया पता नहीं उसने फंसीलगा ली ।शनिवार सुबह पत्नी घर लौटी तो आत्महत्या का पता चला।
सदरबाजार थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात सिकंदराबाद कॉलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय रईस पिता रशीद कुरैशी ने रात को फांसी लगा ली।उसकी ससुराल में शादी का कार्यक्रम था। रईस रात को खाना खाकर घर लौट आया जबकि पत्नी वहीं रह गई थी। सुबह वह घर लौटी तो आत्महत्या का पता चला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।