लोकल इंदौर ,इंदौर के परदेशीपुरा थाने में एक युवक ने अपने ससुर पर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है.. युवक ने फरवरी महीने में अपनी प्रेमिका से लव मेरिज की थी.. इस मामले में दोनों पक्षों का राजीनामा भी हो गया था.. लेकिन बुधवार दोपहर युवती के पिता अपने भाई और साथियो के साथ युवक और उसकी बहन के साथ मारपीट कर अपनी बेटी को जबरदस्ती उठा ले गए.. अब युवक अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए पुलिस से उम्मीद लगाए बैठा है..
मालवा मिल इलाके में रहने वाले सावन ने फरवरी माह में शंकर का बगीचा इलाके में रहने वाली रीना से लव मेरिज की थी.. बीस दिन शहर से बाहर रहने के बाद दोनों थाने में पेश हुए और राजीनाम कर साथ में रहने लगे.. लेकिन उनकी शादी से रीना के परिजन आहत थे और वे अपनी बेटी को वापस लाने के प्रयास में ही जुटे हुए थे..
आरोप है कि रीना के पिता अपने भाई, भतीजो और साथियो के साथ पहुंचे.. सावन उनका आशीर्वाद ले ही रहा था तभी उन्होंने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.. सावन के ससुराल पक्ष ने उसके और उसकी बहन बरखा सैनी के साथ घर में बंद कर जमकर मारपीट की और अपनी बेटी को जबरन मुह बांधकर उठा ले गए..