सहकारी बैंकों के चुनाव का एलान


राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी प्रभात पाराशर ने बताया कि चुनाव के लिए सदस्यता सूची का का प्रकाशन 11 अगस्त को होगा। इस पर आपत्ति 21 तारीख तक ली जाएगी। सदस्यता सूची के खिलाफ अपील 25 से 27 अगस्त तक हो सकेगी। अंतिम सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को किया जाएगा। चुनाव का दूसरा चरण 10 सितम्बर से शुरू होकर 30 तारीख को पूरा होगा।
इन जिलों में होंगे चुनाव
इंदौर, धार, खण्डवा, खरगोन शाजापुर, देवास भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, देवास, , रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, गुना, मुरैना, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और सागर।