सही में एक हो गए कांग्रेसी: संघ पर रोक की मांग
लोकल इंदौर 15 जनवरी। आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज कांग्रेसीबहुत दिनों बाद एक जुट दिखे । खालसा कालेज से पैदल मौन रखते हुए राजबाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा तक आए काग्रेसियों को एकत्र करने में सांसद सज्जन वर्माय प्रेमचन्द्र गुड्डू के अलावा प्रमोद ढंडन ओर महेश जोशी ग्रुप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की नेतृत्व में ये मोन जुलूस निकाला। बैनर पर संघ और भाजपा विरोधी नारे थे । मौन रैली से पहले कांग्रेसियों ने अपकी ।ने नेताओं के खूब नारे लगा कर अपना वजूद दिखाया । राजमोहल्ला क्षेत्र में ट्राफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ । बाद में भूरिया ने संघ पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की ।