सांची पाइंट संचालक ने लगाई फांसी लगाई

लोकल इन्दौर25 अप्रैल। इन्दौर के परदेशीपुरा मे रहने वाले एक सांची पाइंट संचालक ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।संचालक कुछ दिनो से परेशान था आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार शैलेन्द्र पिता बाबूलाल (28) ने की घर में ही फांसी लगा ली। घर के लोगों ने जब उसे फांसी पर झुलता देखा तो उसे तत्काल ईलाज के लिए एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।