लोकल इंदौर 27 अक्टूबर । अपनी जन आशिवाद यात्रा का समापन करने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में प्रदेश के काग्रेसी नेताओं पर जम कर निशाना साधा । मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक सांप नेवले की तरह लडाई लड रहे सारे कांग्रेसी एक हो रहे है उनका निशाना अब शिवराजसिंह ओर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को उखाउ फेंकने का है। उन्होने कहाकि आप लोगों का जो यह स्नेह मुझे मिल रहा है। मैं इसे मरते दम तक नहीं भूलूंगा। 22 जुलाई से उज्जैन से शुरू इस यात्रा का आज इंदौर मे समापन होगा। सीएम के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी है।