सांवेर में नवविवाहिता की हत्या युवक ने भी आत्महत्या
लोकल इंदौर 9 अगस्त।सांवेर थाना क्षेत्र के बडोदिया खान में रहने वाली एक नवविवाहिता की अज्ञात बदमाषों ने हत्या कर दी।आज सुबह रक्तरंजित लाश मिलने से मामले का खुलासा हुआ।इसी बीच के गावं के एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में हत्या नहीं करने की बात लिख कर मामले को पेचिदा बना दिया हैं।।
सांवेर पुलिस के मुताबिक कांग्रेसी नेता बृजलाल सोलंकी की 22 वर्षिय विवाहित पोती सविता की गुरुवार तड़के उनके गांव के ही समीप निर्मम हत्या कर दी गई।घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने पति पर आशंका जाहिर की जबकि उसके पति ने पुलिस के समक्ष स्वयं को इस वारदात से ही अनभिज्ञ होना बताया है। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इस बीच गांव के ही एक अन्य युवक राकेश पिता गोपालसिंह सोलंकी (25 ) ने सल्फास की गोलिया खा ली उसे गंभीरावस्था में अरबिंदो अस्पताल भर्र्ती किया गया किन्तु कुछ घन्टों बाद ही उसकी मौत हो गई। सांवेर थाना प्रभारी यू.पी.एस. चौहान ने बताया कि मृतक राकेश की जेब से कागज का एक टुकड़ा मिला है। जिस पर लाल स्याही से मैंने उसको नही मारा, मैं उससे सच्चा प्यार करता था बस इसलिए ही मर रहा हूं। लिखा हुआ मिला है।राकेश के हस्ताक्षर भी हैं।सांवेर पुलिस ने सविता की हत्या और उसके बाद राकेश की आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।