लोकल इंदौर 10 जून । इंदौर के सांवेर में आज कुल्हाडी मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हमले मे उसकी पत्नी भी घायल हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सांवेर के सुरेश का आज पडोसी हीरालाल से विवाद हो गया था। इस पर हीरलाल के दो बेटो ने कुल्हाडी और चाकुओं से उस पर हमला कर दिया । अपने पति को बचाने आई उसकी पत्नी संतोष बाई भी घायल हो गई। सुरेश की हालत ज्यादा बिगडने पर उसे इंदौर के भंडारी अस्पताल में लाया गया । मगर उसकी मौत हो गई। घायल संतोष का सांवेर मे ही इलाज जारी है।
है।