इन्दौर 30 जनवरी। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन व्दारा सांसद आदर्श ग्राम के लिये चयनित किये गये ग्राम पोटलोद में नेहरू
युवा केन्द्र और क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ( डी.एफ़.पी. ) शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इसके लिये स्थानीय युवाओं की भी मदद ली जायेगी। इस सम्बन्ध में पोटलोद मेँ आज जिला युवा समन्वयक श्रीमती तारा पारगी और क्षेत्रीय प्रचारअधिकारी मधुकर पवार की मौज़ूदगी में स्थानीय युवाओं की एक बैठक आयोजित कीगई। बैठक में युवा मण्डल गठित करने का निर्णय लिया गया . श्रीमती पारगी ने बताया कि़ युवा मण्डल का पंजीयन कराया जायेगा। यह मण्डल नेहरू युवाकेन्द्र से सम्बध्द होगा। इस युवा मंडल के माध्यम से जन-जागरूकता के कार्यक्रमों के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी।