लोकल इंदौर २4 जून .रतलाम से सांसद दिलीप सिंह भूरिया का बुधवार सुबह दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक के बाद उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी।
दिलीप सिंह भूरिया 1980 से 1996 तक कांग्रेस की ओर से रतलाम के सांसद रहे। इसके बाद 2014 में वे भाजपा की ओर से रतलाम के सांसद चुने गए। 6वीं बार वे रतलाम-झाबुआ से सांसद चुने गए। वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार मे राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे। गुरुवार सुबह 10 बजे झाबुआ के माछलिया में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।