लोकल इंदौर 20 अगस्त। देवास से कांग्रेस के सांसद सज्जन सिंह वर्मा को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) की इंस्टीट्यूट बॉडी में सदस्य के रूप में चयनित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बाडी में प्रदेश से तीन सांसदो को सदस्य के रूप में चयनित किया जाना था। सजजन वर्मा के अलावा विदिशा से सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, होशंगाबाद से सासंद राव उदय प्रताप सिंह को भी चयनित किया गया है।
बाडी के अन्य सदस्यों में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक इंस्टीट्यूट बॉडी की पहली बैठक राजधानी में ३ सितम्बर को होगी।