लोकल इंदौर . इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन को कोर्ट ने महाराष्ट्र ब्राह्मण सहकारी बैंक के १० लाख के घोटाले में कोर्ट ने नोटिस जारी कर ५ फरवरी को अदालत में हाजिर होने को कहा है . इस मामले में ३ पूर्व संचालको को सजा हो चुकी है .