. लोकल इंदौर. इंदौर के साकेत गार्डन में हुए फैशन शो के दौरान बैंड ने आपत्तिजनक गानों का शोर आसपास रहने वाले लोगों को कानों तक पहुंच गया। जब भद्दे गाने बंद नहीं हुए तो रहवासी क्लब पहुंच गए और शो रोकने को कहा। आयोजक नहीं माने तो पुलिस में शिकायत करने की बात कही।क्लब के अब बाहरी लोगो को किराए पर दिया जाने लगा है
निजी इवेंट कंपनी द्वारा कल साकेत क्लब में फैशन शो का आयोजन किया गया था। साकेत नगर के रहवासियों ने इसका विरोध कर दिया और आयोजकों को फैशन शो बंद करने को कहा। एसेस इन एशेस बैंड द्वारा जिन गानों की प्रस्तुति दी जा रही थी, वे भद्दे थे। साउंड का शोर भी काफी ज्यादा था।