सात दिन में बताओ किसकी है ये जमीन
लोकल इंदौर 22 जुलाई . जिला प्रशासन ने महाप्रबंधक उद्योग केंद्र से सात दिन में इस बात की जानकारी देने को कहा है कि मांगी है कि भागीरथपुरा स्थित मालवा वनस्पति एंड केमिकल कंपनी के नाम दर्ज 30 एकड़ जमीन पुराने रिकार्ड में किसके नाम दर्ज रही, इसका लैंडयूज क्या तय था और वर्तमान स्थिति क्या है। प्रशासन को होलकर स्टेट द्वारा इस जमीन को लेकर फरवरी 1946 में जारी किया गया नोटिफिकेशन भी मिला है, जिसमें कंपनी के उद्योग उपयोग के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया किए जाने की सूचना है।