लोकल इंदौर 9 अगस्त । गत सात दिन से बीमार हथनी गंगा ने शुक्रवार शाम दम तोड़ दिया। गंगा के पिछले दोनों पेरो में इंफेक्शन हो गया था, जिससे वह एक ही स्थान पर पड़ी हुई थी। एक जगह पर होने के कारण बारिश का पानी उसके शरीर में चला गया था, जिससे उसके लग्स में पानी भर गया। उसे निमोनिया भी था। डॉक्टरों के अनुसार पानी में पड़े रहने के कारण उसके शरीर में जगह-जगह घाव हो गए थे।
पिछले दो दिनों वेटनरी डॉक्टर गंगा का इलाज कर रहे थे। डॉ उत्तम यादव ने बताया कि शुक्रवार को के्रन के मदद से गंगा को खड़ा करने की कोशिश की गई। जब उसे खड़ा किया गया तो एक ओर का शरीर पूरी तरह से घाव से भरा हुआ था। पानी में रहने के कारण पूरी स्कीन गल गई। हाथी के साथ मौजूद महावत बच्ची महाराज ने बताया कि गंगा की उम्र करीब 45 वर्ष थी। कुछ दिनों से वह लंगड़ाकर चल रही थी। 7 दिन पहले वह रिंगरोड पर गिर पड़ी, इसके बाद उठ न सकी। तब से इलाज चल रहा था। गंगा इंदौर में ही पली-बड़ी है। शाम को उसका अंतिम संस्कार वेलोसिटी टॉकिज के पास ही कर दिया गया।
