लोकल इंदौर ११ अक्तूबर . इंदौर में एक युवती के साथ सात माह पहले बलात्कार करने वाले युवक ने बुधवार को फिर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की .युवती के शोर मचाने से वह सफल नही हो सका पुलिस में युवती ने इसकी रिपोर्ट कराई है . मिली जानकारी के अनुसार हातोद थाना क्षेत्र के बुड़ानिया गांव में रहने वाली पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
बुड़ानिया में रहने वाली युवती ने आरोपी बहादुर सिंह पिता चंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जब वह घर पर अकेली थी तभी आरोपी वहां आया और उसका हाथ पकड़कर उसके साथ गलत हरकत करने लगा।युवती ने आरोपी का विरोध करते हुए शोर मचाया तो वह वहां से भाग गया। युवती के अनुसार 7 माह पहले हातोद तालाब के पास आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी की धमकी से डरकर युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
