लोकल इंदौर 13 सितम्बर। इंदौर के बिजलपुर स्थित गुरुकुल आकश बोर्डिंग स्कूल से चौथी से आठवीं कक्षा के 5 छात्र भाग निकले । वहॉं के अन्य छात्रों से इन छात्रों ने 20 से लेकर 100 रुपयों का कलेक्शन किया और कुल 1700 रूपये लेकर भाग निकले।परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है..
शुक्रवार सुबह होस्टल से 5 छात्रो के गायब होने के कारण पूरे परिसर में हड़कंप मच गया.. दरअसल यहाँ रहने वाले महेश पंवार कक्षा 4, रोहित राजौरिया कक्षा 5, हरीश पाटीदार और गौतम देवासी दोनों कक्षा 6 और सार्थक शर्मा कक्षा 8 के छात्र अपनी डोरमेट्री की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर वहा से किचिन में घुसकर पीछे के रास्ते खेत में होते हुए भाग गए। लेकिन होस्टल प्रबंधन इसे अपनी लापरवाही मानने को तैयार ही नहीं है, होस्टल संचालक के मुताबिक़ खिड़की की ग्रिल तोड़कर भाग गए तो क्या करे।उनके साथियो के मुताबिक़ वे पिछले 5 दिनों से यहाँ से भागने की तैयारी कर रहे थे.. उनका यहाँ मन नहीं लग रहा था और वो पंजाब अपना भविष्य बनाने जाने की बात कह रहे थे।