लोकल इंदौर १६ मई । भाजपा की भोपाल से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने पर प्रदेश के कानून व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहाकि चुनाव आयोग को हस्तक्षेप कर इनका चुनाव रदद् कर दिया जाना चाहिए .
गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि साध्वी ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे। देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।’ वही दूसरी ओर साध्वी प्रज्ञा के गोडसे के संबंध में दिए बयान से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है। बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। हम इस बयान की निंदा करते हैं।