लोकल इंदौर 22 अगस्त। शुक्रवार 23 अगस्त को इंदौर में निकलने वाली साफा यात्रा को जिला प्रशासन से अनुमति नही मिलने के कारण स्थगित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार 2121 मीटर लम्बा साफा भगवान देव नारायण के श्रीचरणों में 2121 मीटर लंबा साफा समर्पित किया जाने से पहले
बडा गणपति से देवधरम- गोम्मटगिरी स्थित देवनारायण मंदिर तक भव्य साफा यात्रा निकालने वाली थी। आयोजक सुरेश जैन ने बताया कि इंदौर में जो हालात निर्मित हुए है उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नही दी है इस कारण साफा यात्रा स्थगित कर दी है।