साले और ससुर ने की जमकर पिटाई

crimeलोकल इंदौर १७ जुलाई .अपने साले से उधारी के पैसे वापस मांगना एक युवक को मंहगा पड़ा .  जीजा को उसके साले और ससुर ने जमकर पीटा । मामले में बाणगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
 मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है । हरीश परमार से उसके साले मुकेश ने कुछ पैसे उधार लिए थे । बुधवार रात हरीश अपने पैसे मांगने गया तो मुकेश ने अपने पिता और अन्य लोगो के साथ मिलकर हरीश की पिटाई कर दी ।  उसकी शिकायत पर अब पुलिस मामले में जाँच कर रही  है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×