सिंधिया बोले हम चुनाव के लिए तैयार

लोकल इंदौर 30 जुलाई .एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) के प्रेसीडेंट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को इंदौर में कहाकि वे आगामे होने वाले एमपीसीए के होने वाले चुनाव के लिए तैयार है . शाम को हुई एमपीसीए की मैनेजिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने इस खबर पर कोइ जवाब नहीं दिया कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चुनाव को लेकर कोइ समझोता हुआ है .
श्री सिंधिया ने बताया कि आज हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक में चुनाव की कोइ डेट तय नहीं की बल्कि उन्होंने इस बात को प्रेसीडेंट पर छोड़ दिया . बताया जा रहा है कि 24 अगस्त तय हो गई है और इस पर सिंधिया सहमत हो गये है ।