लोकल इन्दौर 22 अप्रैल, प्रदेश के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को फिर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए उन्हें सबसे बड़ा भूमाफिया बताया .
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सबसे बड़ा भूमाफिया बताते हुए कहा कि सिंधिया और उनके ट्रस्ट के माध्यम से उनके सहयोगियों ने ग्वालियर निवासी श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ सरेआम धोखाधड़ी की है। जिसका उदाहरण श्री श्रीवास्तव जी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज है। श्री सिंधिया ने अपने शपथ पत्र में गैर कृषि भूमि को परिवार द्वारा उपहार में देना बताया है। उन्होंने चुनाव आयोग को झूठी जानकारी दी है। सप्रमाण शिकायत निर्वाचन अधिकारी शिवपूरी, मध्यप्रदेश और दिल्ली चुनाव आयोग को की गई है।