सिडबी पोलो ग्राउंड में खोलेगी अपनी शाखा
इंदौर 27 मई । स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) अपनी एक स्पेशल सेल पोलोग्राउंड स्थित एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री कार्यालय में खोलने जा रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बडज़ात्या के अनुसार सेल खुलने से उद्योगपतियों को लोन से संबंधित सभी औपचारिकताओं के लिए एक सिंगल विंडो की तर्ज पर एसोसिएशन के माध्यम से सहायता मिल सकेगी। बिजनेस लोन लेने के लिए अब उद्योगपतियों को अलग अलग बैंक या दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना होगा।
बडज़ात्या ने बताया कि बीमा कंपनियों के अप्रूव्ड वैल्यूअर को भी नियुक्ति करेंगे जिससे उद्योगपतियों की प्रॉपटी का सही आंकलन हो और नुकसान की भरपाई भी उसी मान से मिले।