लोकल इंदौर, 3 मार्च। छोटा नेहरू स्टेडियम में हजारों कुश्ती प्रेमियों की मौजूदगी में गाजियाबाद के बाबर पहलवान ने मुख्य भिड़ंत में पंजाब के दिलशाद पहलवान को मात देकर सितारा-ए-इंदौर का खिताब अपने नाम किया।
चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाल के तत्वावधान में इन दोनों पहलवानों के मध्य लगभग 12 मिनट संघर्ष चला और उसके बाद बाबर ने दिलशाद को आसमान दिखा दिया, वहीं अन्य प्रमुख कुश्तियों में राम यादव ने रतलाम के मनीष पहलवान को तथा अल्ताफ ने मुहफुज को पराजित किया। राज ठाकुर, विक्की केथवास, इरशाद तथा रणवीर यादव भी विजयी रहे। दंगल में 30 से अधिक कुश्तियां लड़ी गई थी। सफल पहलवानों को निश्चित अनुपात में 3 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। स्पर्धा के पुरस्कार संजय लुणावत, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, अमान मेनन, मनीष बजाज, पप्पू यादव के आतिथ्य में वितरित किए गए।