लोकल इंदौर 22 अगस्त.आगामी रविवार को होने वाली mpca की बैठक में नई बाडी का गठन यूनानी मत से होगा या वोटिंग होगी .इस पर शुक्रवार शाम इंदौर आये mpca के अध्यक्ष ज्योतिर्तिय सिंधिया ने पत्ते नही खोले .सिंधिया के इंदौर के पहुँचते मिडिया ने उनसे जब पूछा गया कि विजयवर्गीय चुनाव के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है। उधर समझोते की बात कहने वाले कैलाश भी सदस्यों पर फैसला छोड़ते हुए चुनाव के लिए तैयार होने की बात कह रहे है .दिन इंदौर में रहकर सिंधिया MPCA के वोटर सदस्यों से मुलाकात करेंगे.