
लोकल इंदौर .उज्जैन से देवास पहुंचे एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गयी है.. मृतक अम्बाराम यादव उज्जैन में पदस्थ है.. रविवार शाम वह अपने एक परिचित के घर देवास जाने के लिए निकला था.. लेकिन देवास पहुँचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया.. हादसे में घायल हुआ यादव सड़क पर ही पड़ा तड़प रहा था उस समय राह चलते लोगो ने उसे 108 की मदद से अस्पताल पहुँचाया जहा उसकी नाजुक हालत हालत देखकर उसे इंदौर के एम् वाय अस्पताल रेफर किया गया.. जहा इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी.. उसकी मौत की खबर सुनकर उसके साथी बड़ी संख्या में एम् वाय अस्पताल पहुंचे है.. उसकी मौत पर मर्ग कायम कर देवास की कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है..