लोकल इन्दौरः20 मई,प्रदेश की जेलों में बन्द सिमी आतंकियों की पेशी अब जेल के अन्दर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जारिये कराई जायेगी. उन्हें अदालत नहीं लाया जायेगा. यह बात मंगलवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने इन्दौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. वे यहाँ आरएपीटीसी में आयोजित पुलिस वालों के शपथ समारोह में आए थें.
संक्षिप्त में मीडिया से आरते हुए कहा कि भोपाल में पेशी के दौरान सिमी के लोगों ने जो नारेबाजी की वह सिर्फ मीडिया में प्रचार पाने का तरीका था. लेकिन अब सिमी के लोगों को पेशी के लिए अदालत नहीं लायेगें. जेल के अन्दर से ही उनकी पेशी वीडियों कांफ्रेसिंग के जारिये कराई जायेगी. उन्होनें कहा कि तेजी से प्रदेश पुलिस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है.पुलिस का चेहरा बदल वे भी चाहते है.